.खाद्य आपूर्ति विभाग ने देर शाम तक कार्रवाई
.24 सिलेंडर का भार पाया गया कम..
.गैस सिलेंडर के ठेकेदार ब्लैक लिस्ट किए जाने के आदेश दिए…
नाहन: देवनी पंचायत में कल शाम हुए कम भार के सिलेंडर के मामले में खाद्य विभाग अधिकारी ने सिविल सप्लाई कारपोरेशन को सिलेंडर के ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किए जाने का फरमान जारी किया है।….साथ ही उन्होंने मौके पर ग्रामीणों से भविष्य में अपील की है कि वे डिलीवरी बॉय से सिलेंडर का नाप करवाए और उससे पक्का बिल ले। अगर डिलीवरी बॉय यह देने से इंकार करें तो जिला खाद्य विभाग को इस बारे में सूचित करें। बता दे कि कल सूचना मिलते ही खाद्य आपूर्ति अधिकारी विजय सिंह हमलाल ने मौके पर स्वयं मौजूद रहे। उन्होंने मौके पर गैस भरे घरेलू सिलेंडरों के भार के तोल की जांच करवाई जिसमें 24 के करीब सिलेंडर मूल भार 30 किलो 200 ग्राम से कम भार के पाए गए। इसमें कोई सिलेंडर आधा किलो कम, कोई 1 किलो कम भार में पाया गया।