…पंचायत में विकास कार्य न होने को लेकर ग्रामीणों ने बीडीओं ऑफिस में दिया शिकायत पत्र
नाहन: विक्रम बाग पंचायत में सोमवार पंचायत की बैठक में अचानक पंचायत के विकास कार्यों को बंद किए जाने के प्रस्ताव को लेकर पर पंचायत में हंगामा हो गया जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बीडीओं ऑफिस में आकर एक शिकायत पत्र दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि पीछे लंबे समय से पंचायत की कोई भी बैठक नहीं हो रही है। विगत 14 अगस्त को विक्रम बाग में आई आपदा में कई ग्रामीणों को जान माल का नुकसान हुआ। लेकिन पंचायत की कोई भी बैठक नहीं हुई। इस बीच 22 अगस्त को बैठक होने निश्चित हुई थी लेकिन वह कैंसिल कर दी गई। सोमवार को पंचायत में बैठक हुई। लेकिन इसमें पंचायत में विकास कार्य बंद करने के प्रस्ताव पारित होने की बात सामने आई।…इसके बाद ग्रामीणों ने आज बीडीओं ऑफिस में आकर पीठासीन कर्मचारियों को शिकायत पत्र दिया। इस प्रतिनिधि मंडल में जगदीश चौधरी,सुशील कुमार,जसवंत,इकलाख, आशु ग्रामीण मौजूद रहे।