….कांग्रेस के मौजूदा पार्षद व पूर्व पार्षद ने पुलिस कर्मी के साथ की बदतमीजी…पुलिस में मामला दर्ज…
नाहन: शहर के गुनूघाट में कांग्रेस के मौजूदा पार्षद राकेश गर्ग पपली, पूर्व पार्षद मोंटी गर्ग व सेंटी गर्ग द्वारा एक गुनूघाट चौकी पुलिस कर्मी के साथ बदतमीजी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार गुनूघाट पुलिस चौकी के समीप पेशाब करने के मध्य नजर विवाद उपजा था। बहरहाल थाना पुलिस ने पुलिसकर्मी के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। उधर मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है।….