..नाहन बसस्टेण्ड पर बेंच पर बन रहा खाना….
नाहन: नाहन बस स्टैंड में यात्रियों के लिए बने सीमेंटेड बैंच का प्रयोग खाना पकाने के लिए हो रहा है। प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह सीमेंटेड बेंच पर खाना बनाया जा रहा है,और यह कार्य यहां पिछले लंबे समय से चल रहा है।….. लेकिन बस स्टैंड स्टाफ द्वारा इस और कोई भी ध्यान नहीं दिया गया है। उधर आप फोटो में देख सकते हैं किस तरह यात्री बस का इंतजार खड़े हो कर रहे है। परिवहन विभाग के अधिकारियों को इस समस्या का निदान करना चाहिए।