….हरियाणा का था चालक….सेफ्टी टैंक खाली करने आया था…
नाहन: शहर की चिड़ावाली में मोहल्ले शुक्रवार शाम 6बजे सेफ्टी टेंक ट्रैक्टर उतराई में ब्रेक ना लगने के कारण ढांक में जा गिरा, इसमें चालक ने मौके पर ट्रैक्टर से छलांग लगा बचाई अपनी जान। इस दौरान चालक के सिर व मुंह पर चोट आई है। जानकारी के अनुसार सुनील कुमार उमर 30 वर्ष निवासी गिलोड माजरी डाकघर रादौर तहसील जगाधरी जिला यमुनानगर हरियाणा घायल हुआ है।…….घटनास्थल की जानकारी के अनुसार….. टेक्टर चालक जैसे सेफ्टी सेफ्टी टैंक का मल नाले में फेंकने जा रहा था। इस दौरान उतराई में ब्रेक ना लगने के कारण स्किट हो गया और ढांक जा गिरा। चालक सुनील ने खुद को बचाने के लिए छलांग लगाई लेकिन फिर भी उसके सिर व मुंह पर चोट आई।मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा ट्रैक्टर चालक को नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचा गया जहां उसका उपचार चल रहा है, सुनील की हालत स्थिर है।