चौगान में क्रिकेट खेलने वाले बच्चे का…. गुम हुआ मोबाइल लौटाया
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में यातायात यातायात व्यवस्था मैं बेहतरीन कार्य करने वाली ट्रैफिक पुलिस सामाजिक सरोकारों में भी आगे हैं। ट्रैफिक पुलिस अपनी ड्यूटी ईमानदारी के साथ निभाते हुए जनहित के कार्य भी कर रही है। इस कड़ी में आज नाहन चौगान मैदान में गुम हुए एक बच्चे का मोबाइल लौटाकर ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल राजेश शर्मा और अजय शर्मा ने ईमानदारी की मिसाल दी है।…. जानकारी के अनुसार चौगान में क्रिकेट खेलने आए सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक रिधिक का मोबाइल गुम हो गया था। चौगान में आज सिरमौर उत्सव का मेला होने के कारण काफी भीड़ थी। और बच्चे को कहीं अपना मोबाइल नहीं मिला।… जिसके बाद वह हताश होकर अपने घर चला गया। इस दौरान यह मोबाइल चौगान में लड़कियों के एक ग्रुप को मिल गया। जिन्होंने यह मोबाइल ट्रैफिक पुलिस के हवाले कर दिया। यहां ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने इस मोबाइल को अपने पास संभाल कर रखा। इस दौरान रिधिक ने अपने घर से उक्त नंबर पर फोन किया। जिस पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने रिधिक को बताया कि यह मोबाइल हमारे पास सुरक्षित है, आप चौगान के ट्रैफिक बूथ में आकर इस मोबाइल को ले जाएं। यह सूचना मिलते ही रिधिक बड़ा खुश हुआ जिसके बाद उन्होंने ट्रैफिक बूथ से आकर अपना मोबाइल लिया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बच्चों को समझाया कि वे अपना मोबाइल संभाल कर रखें। जिससे यह घूमना हो सके। गौर हो कि संगडाह के सुरेश नामक युवक का मोबाइल भी सड़क में गिर गया था जिसे ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल अजय शर्मा लौट कर ईमानदारी की मिसाल दी थी।