…नाहन में विजयदशमी का त्योहार धार्मिक एकता का भी प्रतीक..
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में पिछले लंबे समय से विजयदशमी का त्यौहार हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक रहा है। हिंदू भाइयों के इस त्यौहार में जहां मुस्लिम भाई रावण,मेघनाथ, कुंभकरण के पुतले बनाते हैं।वहीं इसमें जोरदार आतिशबाजी भी करते हैं,जिससे यह त्यौहार हर्षोउल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जाता हैं। जी हां इस बार भी हिंदू मुस्लिम एकता को मिसाल देते हुए। उत्तर प्रदेश के शामली जिला के थानाभवन के मुस्लिम युवकों ने नाहन में रावण कुंभकरण मेघनाथ के पुत्रों को बनाया है। नाहन में हमेशा हिंदू भाइयों के त्यौहार में मुस्लिम भाइयों का भी योगदान रहता है। मुस्लिम युवकों में मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद वाजिद, मोहम्मद मोहसीन ने बताया कि वे पिछले 8 साल से नाहन में रावण,कुंभकरण मेघनाथ केपुतले बनाते आ रहे हैं।उन्होंने बताया कि आतिशबाजी वह पुतले बनाने का उनका खानदानी कार्य है। और यही उनकी रोजी-रोटी का साधन है। उन्होंने बताया कि उन्हें काफी अच्छा लगता है कि वह अपने हिंदू भाइयों के त्यौहार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं।