नाहन: कतर इंटरनेशनल आर्ट फेस्टिवल में नाहन के युवा चित्रकार वासिक शेख भी हिस्सा ले रहे हैं। इस इंटरनेशनल आर्ट फेस्टिवल में दुनिया भर के 61 देश के 300 से ज्यादा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। वासिक शेख इस फेस्टिवल में हिस्सा लेकर काफी उत्साहित है। उन्होंने बताया कि 6 दिन के इस आर्ट फेस्टिवल में लाइव पेंटिंग आर्ट वर्कशॉप फैशन शो म्यूजिक आदि कार्यक्रम शामिल होंगे। यह फेस्टिवल 20 नवंबर से 25 नवंबर तक आयोजित होगा।वासिक शेख को स्कूल के समय से ही चित्रकारी का शौक था। जो कॉलेज तक ऐसे ही बढ़ता गया। वासिक शेख ने नाहन में हुए कई कार्यक्रमों में अपनी पेंटिंग की प्रदर्शनी की। इसके बाद उन्हें दिल्ली में राष्ट्रीय स्तरीय चित्रकला प्रदर्शनी में भी अपनी पेंटिंग प्रदर्शन का अवसर मिला जहां होने काफी सराहना दी गई। वासिक शेख इंटरनेशनल प्रदर्शनियों में दो बार दुबई में हिस्सा ले चुके हैं। अब तीसरी कतर में इंटरनेशनल प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहे हैं।