नाहन: नाहन शहर में तालाबों की हालत बत्तर है और जो कभी तालाब थे उन्हें तालाब बनने से रोक नहीं जा रहा है। जी हां कच्चा टैंक बस स्टैंड में एक लंबे समय से कैंटीन से निकलने वाले व्यर्थ पानी की निकासी की नाली नहीं बन पा रही है जिसके कारण कैंटीन का सारा पानी बस स्टैंड में एकत्रित हो जाता हैं,जिसके कारण आने जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।….प्रस्तुत वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह बस स्टैंड में पानी एकत्रित है। उधर जानकारी के अनुसार बस स्टैंड परिसर में बीच में चेंबर बनाया गया है लेकिन इस चैंबर तक नाली बनाने के लिए नाहन पथ परिवहन निगम द्वारा जहमत नहीं उठाई गई है।