…कन्या स्कूल के समीप दोनों तरफ गाड़ियां पार्क.. होने से फंसी बस व मरीज को ले जाती एक गाड़ी…..
नाहन: गुनूघाट पुलिस चौकी से कुछ की दूरी पर कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के समीप दोनों और गाड़ियां पार्क होने के एक कारण रोजाना लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज ताजा घटनाक्रम में उक्त मार्ग पर 1:30 बजे स्कूल की बस व एक मरीज को ले जा रही एक कार फंस गई जिसके कारण उन्हें आधा घंटा के करीब परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां बताया गया कि पुलिस चौकी में भी फोन किए गए लेकिन वहां किसी ने फोन नहीं उठाया। उधर मौके पर सिविल ड्रेस में आए एक पुलिस कर्मी ने ट्रैफिक पुलिस को फोन किया जिसके बाद मौके पर गाड़ियां हटाई गई इसके बाद यहां आवाजाही हो सकी।
…. और अभिभावक खुद गए बच्चों को बस से लेने…
बस फंस जाने के चलते गाड़ी का चालक पेरेंट्स को खुद बताने गया कि आप बच्चों को आकर ले जाए। इसके बाद पेरेंट्स खुद उक्त स्थान पर गए जहां गाड़ी फंसी हुई थी।