.… नाहन में टायर चोरी का सिलसिला लगातार जारी नहीं,पकड़ा गया अभी तक कोई चोर….
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में गाड़ियों की टायरों की चोरी का सिलसिला थम नहीं रहा है और न पुलिस इन चोरों को पकड़ने में अभी तक सफल हो पाई है।…नाहन में चोर एक के बाद एक गाड़ियों के टायर चोरी कर फुर्रर हो रहे हैं,कुछ नहीं कर पा रही।…. नाहन में ताजा कड़ी में बुधवार रात्रि अज्ञात चोरों ने सीएमओ ऑफिस के पीछे पार्क एक गाड़ी एचपी18बी6668 के पिछले एक टायर को चुरा लिया। यह गाड़ी अंजुमन इस्लाम में अध्यक्ष बॉबी अहमद की है। जिन्होंने इस बाबत पुलिस ने शिकायत दर्ज करवा दी है। बता दे कि इस इलाके में पिछले तीन माह में 4 गाड़ियों के टायर चोरी होने की घटनाएं हो चुकी है। गौर हो की सीएमओ ऑफिस के समीप पुराने शिक्षा विभाग के कार्यालय नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है। जहां नशेड़ी का आना जाना लगा रहता है स्थानीय लोगों ने आशंका जहिर की है कि उनमें से ही कोई चोर हो सकता है। सीएमओ ऑफिस के अलावा ना थाना के समीप भी एक गाड़ी के टायर चोरी हो चुकी है जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चला है। यहां स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से पुलिस गशत और विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है जिससे कि चोरों को पकड़ा जा सके।