... पिकअप में एक टैंक में डीजल लेकर जा रहा था युवक…
नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाआम में कालाआम पुलिस द्वारा देर रात्रि हरियाणा के एक युवक को अवैध रूप से काफी मात्रा में डीजल ले जाने के मामले में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने काली मंदिर के समीप सागर उम्र 21 निवासी खिदराबाद यमुना नगर को गिरफ्तार किया है। यह युवक पिकअप एचआर 76ए 9276 में एक टेंक में डीजल लेकर जा रहा था, जो की काफी मात्रा में था। इस डीजे संबंधित कोई भी कागज युवक पेश न कर सका,जिसमें पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया हैं। अभी डीजल की मात्रा की जानकारी पुलिस ने नहीं दी हैं।बताया कि सिविल सप्लाई विभाग नाप के बाद पुलिस को इसकी जानकारी देगा। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है पुलिस इस मामले में तपतीश कर रही है।