शुक्रवार रात्रि 11:00 बजे अचानक हाई वोल्टेज से हुआ यह हादसा…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के हाउसिंग बोर्ड में शुक्रवार रात्रि 11बजे हाई वोल्टेज के कारण 4 घरों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए जिसमें स्थानीय लोगों ने बिजली बोर्ड के एसडीओ कार्यालय में शिकायत कर दी है। । जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि करीब 11बजे हाउसिंग बोर्ड में हाई वोल्टेज के चलते आशा गुप्ता, नितिन गुप्ता पूनम गुप्ता व अंजू के घर में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जले हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड निवासी आईशा गुप्ता का एलईडी,कंप्यूटर सिस्टम,पंखे, चार्जर जल गया जबकि नितिन गुप्ता का कंप्यूटर सिस्टम, पंखे गीजर जला हैं। इसी तरह पूनम गुप्ता की लाइट और और अंजू के घर के पंखे जले हैं। स्थानीय लोगों ने इस बाबत कालीस्थान स्थित है कंप्लेंट ऑफिस में भी फोन किया था। लेकिन वहां किसी ने फोन पिक नहीं किया। बिजली बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा अगले दिन सुबह के समय बिजली विभाग के कर्मचारी द्वारा लाइन को दुरुस्त किया गया जिसके बाद हाइट हाई वोल्टेज कम हुई।……स्थानीय लोगों जिनके हाई वोल्टेज से उपकरण जले हैं। उन्होंने शिकायत पत्र में मुआवजे की मांग की है। इस बाबत बिजली बोर्ड में शिकायत कर दी हैं। और शिकायत पत्र में उक्त उपकरण का महोदय की मांग की है। बता दे कि शुक्रवार को डीसी ऑफिस के समीप 11000 वोल्ट की तार में फाल्ट आ जाने के कारण आधे शहर में लाइट नहीं थी। यहां नया बाजार, अमरपुर मोहल्ला, हाउसिंग बोर्ड डीसी ऑफिस, साइड भी बिल्कुल भी लाइट नहीं थी। बिजली कल शाम 6:00 बजे फाल्ट ढूंढने के बाद लाइट आई जिसके बाद देर रात्रि 11बजे हाई वोल्टेज से घटना घटी। हाउसिंग बोर्ड के लोगों ने बिजली बोर्ड के कर्मचारियों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का मुआवजे की मांग की है