…..जब गारंटी बनी जाम का कारण….
नाहन,: शहर के कच्चा टेंक में आज सुबह 8:00 मोदी सरकार की गारंटी वाली एक पिकअप जाम का कारण बनी। जी हां कच्चा टैंक क्षेत्र में गाड़ी नंबर एचआर 69बी 8048 गाड़ी का चालक गाड़ी को 20 सड़क में मोड़कर कहीं चला गया था। जिसके कारण सड़क में जाम लग गया। इस जाम में सरकारी बस भी फंस गई। प्रस्तुत वीडियो में आप मौजूदा स्थिति देख सकते है।