…चोरों ने मालरोड के शौचालय की छत की लाइट चुराई….
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में छिटपुट चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है। इस कड़ी में चोरों की नजर माल रोड के शौचालय पर भी पड़ गई और उन्होंने वहां पर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए। सुंदर शौचालय में लगी लाइट को चुरा लिया है। शहर में एक के बाद एक को ही चोरी घटनाऐ हो रही है,लेकिन पुलिस अभी तक एक भी चोर को नहीं पकड़ सकी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से चोरों को पकड़ने की मांग की है।