….और नो पार्किंग में मंत्री साहब की गाड़ी…
… साढ़े 3 घंटे रही नो पार्किंग में पार्क गाडी ..
नाहन: नाहन शहर के महलात की नो -पार्किंग आम जनता के लिए ही है। लेकिन कांग्रेस के मंत्रियों व कार्यकर्ताओं के लिए नहीं है वे जब चाहे यहां अपनी गाड़ियां पार्क कर सकते हैं। कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान की गाड़ी उक्त नो पार्किंग में आज साढ़े 3 घंटे पार्क हुई। वे कांग्रेस भवन में कांग्रेस पार्टी की एक बैठक की अध्यक्षता करने आए थे। यहां 3 घंटे उनकी गाड़ी पर करी साथ में रेणुका विधायक व पुलिस की भी एक गाड़ी पार्क रही।… आगे पुलिस प्रशासन चाहता तो जहां पार्किंग होती है वहां की गाड़ियां हटाकर वहां पर यह गाड़ियां पार्क करवाई जा सकती थी लेकिन प्रशासन ने ऐसा नहीं किया और… ना ही नेताओं ने देखा कि यहां पर नो पार्किंग है तो हम कहीं पार्किंग में अपनी गाड़ी पार्क कर दे। उन्होंने भी यहीं पर गाड़ियां पार्क की।…बता दे की पहले उक्त स्थान पर नो पार्किंग नहीं थी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन से यहाँ नो पार्किंग पर अप्रूव करवाई है। जिसके बाद आम लोग यहां पर अपनी गाड़ियां पार्क नहीं करते हैं।.. लेकिन जनप्रतिनिधियों को भी यहां गाडियां पार्क नहीं करनी चाहिए।