…. यह क्या फटे हुए दो रंग के जूते…
.ऑनलाइन से जूते मंगाना पड़ा महंगा
…कस्टमर ने…कोरियर का लिफाफा खोला तो को प्राप्त हुए फटे हुए जूते..
नाहन: ऑनलाइन से सामान मंगाना कई बार महंगा भी साबित हो जाता है। जी हां ऐसा ही अमरपुर मोहल्ला निवासी आनंद पाल सिंह के साथ हुआ। उन्होंने कुछ दिन पहले ऑनलाइन कंपनी से एक सुंदर जूते का जोड़े का आर्डर किया था। आनंदपाल सिंह को आज यहां कोरियर प्राप्त हुआ जब उन्होंने कोरियर का लिफाफा खोला तो उन्हें फटे हुए दो जूते मिले जिसमें एक काला और एक भूरे रंग का था जिनके तले फटे हुए थे। बता दे कि आनंदपाल सिंह ने इस बाबत कोरियर वाले को ₹1300 भी दे दिए थे। लेकिन जब उसने खोल कर देखा था उन्हें फटे हुए जूते मिले। अब आनंद सिंह पाल ऑनलाइन कंपनी की शिकायत पुलिस में करने जा रहे हैं।