…नाहन के ढाबा मोहल्ला के बाग में आलू के पौधे पर उगे टमाटर…
… नरेश जेगवान ने बताया कि उनके खेत में उगे यह पौधे..
…..आलू का व टमाटर उगने से बागबान खुश…
नाहन: क्या आलू के पौधे में उग सकते हैं… टमाटर के पौधे….जी हां ऐसा हो चुका है और यहां नाहन के ढाबो मोहल्ला में नरेश जेगवान के बाग में हुआ है।…. नरेश ने जानकारी देते बताया कि सितम्बर माह में बाजार से आलू का बीज लिया था। और उन्होंने ऐसे खेत में बोया अब यह दिसंबर माह में पूरा उग कर तैयार हुआ है। जिसमें आलू के पौधे के साथ टमाटर उगे है जिसे देखकर नरेश व् उसकी पत्नी आशा को काफी हैरानी हुई। इसके साथ ही आस पास के लोग भी यह देखकर चौंक गए। नरेश उनकी पत्नी आशा ने बताया कि उनके खेत में आलू के खेत में 40 पौधे उगे हैं जिसमें आलू के साथ टमाटर भी उगे हैं। नरेश ने बताया कि आलू का साइज नॉरमल आलू के साइज से काफी बड़ा है। जिसे देखकर दोनों पत्नी पत्नी खुश है।….. नरेश ने बताया कि अपने खेत में गोबर की खाद का इस्तेमाल करते हैं। और पौधों की सिंचाई के लिए मैनुअल तरीके से बनाया गया एक कुआं है,जिससे वे खेत की सिंचाई करते हैं। उन्होंने बताया कि वह खानदानी रूप से खेती बाड़ी का कार्य करते आ रहे हैं।उन्होंने अपने खेत में अन्य फल पौधे भी उगे हैं जिसमें फूल फल वा अन्य सब्जियां उगाई गई है।