… मोहम्मद इस्लाम की पत्नी का खोया लॉकेट मिल गया…
…छोटा चौक के दुकानदार अंकित बंसल ने दी ईमानदारी की मिसाल,
मोहम्मद इस्लाम की पत्नी को लौटाया उनका खोया सोने का लॉकेट…
नाहन: मोहम्मद इस्लाम की पत्नी का खोया लॉकेट मिल गया है यह लॉकेट छोटा चौक में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान करने वाले अंकित बंसल को मिला है। अंकित बंसल ने बताया कि मंगलवार शाम को 6:00 बजे उनकी दुकान के आगे सोने का लॉकेट गिरा हुआ था जो उन्होंने अपने पास संभाल कर रखा।…. आज 12: 30 बजे अंकित बंसल ने यह लॉकेट मोहम्मद इस्लाम की पत्नी साजिया को लौटा दिया हैं। मोहम्मद इस्लाम और उनकी पत्नी साजिया ने अंकित बंसल का आभार जताया है। मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि यह लॉकेट उनके लिए एक खाली लॉकेट नहीं उनकी दादी की निशानी थी, यह लॉकेट उनकी दादी ने उनकी पत्नी साजिया को दिया था। मोहम्मद इस्लाम ने अंकित बंसल का आभार जताया है। अंकित बंसल एक ईमानदार युवक हैं। उन्होंने इससे पहले भी ईमानदारी की कई मिसाल दी है उन्होंने एक व्यक्ति का खोया मोबाइल उन्हें वापस लौटाया इसी तरह एक टीचर के 8,210 रूपए वापस लौटया, जो टीचर ने उन्हें गलती से इमेजॉन पे से किया था। जिसे अंकित बंसल ने से गूगल पे से वापिस किया।… अंकित बंसल अन्य समाज सेवा कार्य में भी आगे रहते हैं।