.होमगार्ड जवानो को एक माह से नहीं मिला वेतन..
..अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी का मेले व सराहां राज्य स्तरीय वामन मेले की ड्यूटी का भत्ता भी नहीं मिला…
नाहन: जिला सिरमौर पुलिस में कार्यरत होमगार्ड जवानो को पिछले नंवम्बर महीने का वेतन नहीं मिला हैं। जिसके चलते उन्हें अपना घर का गुजारा चलाना मुश्किल हो गया है। इस स्थिति में उन्हें लोगो से उधार लेकर अपने घर का महीना का खर्चा चलाना पड़ा। यहाँ होमगार्ड जवानों ने बताया कि उन्हें हर माह की 10 तारीख को वेतन मिल जाता हैं। लेकिन आज दिसंबर 23 तारीख हो गई है अभी तक उन्हें कोई भी वेतन नहीं मिला हैं जबकि पुलिस के अन्य कर्मचारियों को वेतन मिल चुका हैं ।.. उधर होमगार्ड के जवानों ने बताया कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले व सराहाँ में होने वाले राज्य स्तरीय वामन मेले की ड्यूटी की पेमेंट भी नहीं मिली है। उधर इस बाबत पुलिस विभाग व और होमगार्ड विभाग के अधिकारियों ने बताया कि होमगार्ड के वेतन का बजट सरकार द्वारा नहीं दिया गया है, जैसे ही सरकार द्वारा उनके वेतन का बजट दिया जाएगा, होमगार्ड का वेतन दे दिया जाएगा।