….गौसदन के बाहर कूड़े में मरा पड़ा मिला एक बैल, दो बछड़िया
… नाहन शहर में गौवंश की बेकद्री…
नाहन: शहर में आवारा गोवंश की देखभाल के लिए कोई भी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जिसके कारण गोवंश दुर्घटना व बीमारी के कारण अपना जीवन गंवा रहे हैं। आज गोसदन समीप दो बछड़िया व एक बैल मृत अवस्था में मिले। जिनका हिंदू जागरण मंच व बजरंग दल ने नगर पालिका ने सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर जमीन में दबा अंतिम संस्कार किया। प्रस्तुत के समीप प्रस्तुत फोटो गौ सदन के समीप एक बछड़ी की है जो की कूड़े में मरी पड़ी है। ऐसे ही कितने जानवर कूड़ा सयंत्र के समीप बीमार होकर मर जाते हैं। उधर नाहन शहर में भी आवारा गौवंश के साथ पालतू गौवंश भी सड़कों पर आवारा घूमता रहता है। जिला प्रशासन द्वारा गौवंश के बचाव व उन्हें आश्रय देने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है। इसी तरह अपने पालतू पशुओं को सड़क पर छोड़ने वाले मालिकों के खिलाफ भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है