… खालसा ब्लू यूनिटी के दो सदस्यों ने अमित कुमार को दिया o+ रक्त…
नाहन: खालसा ब्लड यूनिटी की रक्तदान महादान की सेवा का का दौर लगातार जारी है।..इस कड़ी में आज खालसा ब्लड यूनिटी के माध्यम से टेकचंद ने अमित कुमार उम्र 24 वर्ष को o+ ब्लड ग्रुप रक्तदान देकर उनकी मदद की है। इससे पहले सोमवार जगतार सिंह ने अमित कुमार की रक्त देकर मदद की। जानकारी के अनुसार अमित कुमार उम्र 24 साल निवासी कालाअम्ब को बीमारी के चलते खून की कमी आ गई थी। इस परिस्थिति में खालसा ब्लू यूनिटी द्वारा उनकी मदद की गई और उनका जीवन बचाया गया।…