नाहन: शहर के पक्का तालाब के समीप कुछ दिन पहले एक फीमेल डॉग को की वाहन की टक्कर में मौत हो गई थी। सुबह के समय हुए इस हादसे में देर दोपहर तक फीमेल डॉग का सड़क के किनारे पड़ा रहा। जिसे किसी ने उठाने की कोशिश नहीं की जिसके बाद स्थानीय एक व्यक्ति ने नगर परिषद को फोन किया जिसके बाद नगर परिषद के कर्मचारी अपनी गाड़ी में फीमेल डॉग की बॉडी को ले गए जिसे शहर से बाहर जमीन में दबाया गया। जानकारी के अनुसार इस फीमेल डॉग के गले में पट्टा भी था, जिससे जाहीर था कि यहां एक पालतू फीमेल डॉग था। लेकिन इसके मालिक को इसकी कोई भी खबर नहीं थी कि यह कहां गया। शहर में इसी तरह कुत्ते पालने वाले लोग अपने डॉग को सड़कों पर आवारा छोड़ देते हैं। इस तरह उनके पालतू डॉग या तो किसी को काट लेते हैं या फिर किसी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।… लेकिन मलिक को इसकी कोई खबर नहीं होती।…..उसे तो बस अपना घर… डॉग की पॉटी से बचाना है।