.नगर परिषद की सुस्त कार्य प्रणाली के आगे स्थानीय लोगों ने दिखाई अपनी हिम्मत
…. भरा खुद सड़क का गड्डा….
नाहन: शहर के अंतर्गत सीपीएफ कॉलोनी से चिड़ावाली को जाने वाले मार्ग पर स्थानीय लोगों ने खुद श्रमदान कर रास्ते का गड्डा भर दिया है। जी हां चिड़ावाली मोहल्ले को जाने वाली सड़क खस्ताहाल व गड्डो से लबरेज हैं। इस सड़क को दुरुस्त करने के लिए नगर परिषद द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। इस सड़क पर आम आदमी अपना वाहन लेकर गुजर नहीं सकता है। प्रस्तुत वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्थानीय लोग उक्त मार्ग को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं। आज इस मार्ग पर स्थानीय निवासी मुकेश कुमार, जय सिंह, दलजीत सिंह, रमेश कुमार ने श्रमदान कर यहां मौजूद गड्ढे को भरा हैं,जिससे यहां पर यातायात सुलभ हो सके और आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना न करना पड़ सके। उधर यह काफी चिंता का विषय है कि नगर परिषद द्वारा शहर की सड़कों को दुरुस्त करने के लिए समय पर उचित कदम नहीं उठाया जा रहे हैं जिसके चलते स्थानीय लोगों को मजबूर होकर खुद ही सड़के दोस्त करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।