…… गुनूघाट पुलिस चौकी ने की पुण्य ड्यूटी…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन पिछले एक माह से एक सड़कों पर घूम रही है एक मानसिक रूप से विक्षप्ति महिला को आज गुनूघाट पुलिस चौकी कर्मचारियों द्वारा सही सलामत शिमला स्थित बालूगंज मानसिक अस्पताल में पहुंचा दिया गया है।…गुनूघाट पुलिस चौकी के हवलदार बीरमपाल ने उक्त बुजुर्ग मानसिक रूप विक्षप्ति महिला के सभी कागजात बनाकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से को बालूगंज मानसिक अस्पताल में भेजा। उक्त अबला महिला के साथ दो महिला पुलिसकर्मी और एक कांस्टेबल भी गया है। पुलिस द्वारा उक्त महिला को मानसिक अस्पताल भेजे जाना एक पुण्य कार्य है जिससे महिला की उक्त अस्पताल में सही देख हो सकेगी। बता दे कि यह महिला पिछले एक माह से सर्दी के इस मौसम में पतले कपड़ों में सड़कों पर घूमती रही थी और सड़क पर ही सोती थी। अब महिला सही जगह पहुंच गई है जहां उसके अच्छे से देख देख होगी।…