…नाहन मेडिकल कॉलेज में सिक्योरिटी राम भरोसे..
… सिक्योरिटी गार्ड मोबाइल देख व हीटर सेक कर रहे टाइमपास…
…. कौन आ रहा मिडिया वाले फोटो ले रहे कुछ पता नहीं…
….. मोबाइल देखने वह हीटर सेकने के कितने पैसे देता है…. मेडिकल कॉलेज प्रशासन सिक्योरिटी गार्डस को..?
नाहन: मेडिकल की सिक्योरिटी राम भरोसे है सिक्योरिटी वाले कभी भी ड्यूटी पर नहीं मिलते हैं। केवल में गेट पर ही सुरक्षा कर्मचारी तैनात मिलते हैं। इसके अलावा अन्य जगह सिक्योरिटी गार्ड हीटर सेकते हुए मोबाइल पर अपना टाइम पास करते हुए देखे जाते हैं।…ऐसी सिक्योरिटी से मरीजों की सुरक्षा की क्या आस कर सकते हैं। प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते किस तरह ड्यूटी के दौरान मोबाइल के मजे लेकर हीटर सेका जा रहा है।…..उधर सभी सिक्योरिटी गार्ड इकट्ठे ही रहते हैं और इकट्ठे ही राउंड मारते हैं। इन्हे अकेले रहने में डर लगता है। हम पूछना चाहेंगे कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन सिक्योरिटी गार्ड को मोबाइल देखने व हीटर सेकने के कितने पैसे देता है प्लीज मेडिकल कॉलेज प्रशासन इस बारे में जानकारी दें। और इस तरह नौकरी के दौरान टाइम पास करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाए।..