….बिजली बोर्ड के logo का इस्तेमाल कर रहे शातिर…
नाहन:.. हिमाचल प्रदेश में शातिर साइबर क्राइम करने वाले बिजली बोर्ड के logo का इस्तेमाल कर आम जनता को लूटने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए आप इस तरह के नंबर व शातिरों से सावधान रहें। जी हां आज कच्चाटेंक निवासी आशीष कुमार को एक व्हाट्सएप नंबर 93172- 86074 जिस पर बिजली बोर्ड का logo था से मैसेज आया कि आपकी बिजली
आज रात 9:30 बजे काट दी जाएगी। क्योंकि आपका पिछला.. महीने का बिल अपडेट नहीं था। इसलिए हमारे साथ 93414-2 8405 संपर्क करें।…और ज़ब आशीष ने उस नंबर पर फोन किया तो उसे बताया गया कि आप हमारी ऐप डाउनलोड करें। इस ऐप पर आप पेमेंट करें। आशीष ने बताया कि उसने तो पेमेंट कर दिया हैं फिर आप एप्प डाउनलोड कर पैसे क्यों मांग रहे हो। इस बात को सुनते ही व्यक्ति ने फोन काट दिया।… प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह बिजली का कनेक्शन काटने का संदेश दिया गया है जो की फ्रॉड है।….