..नाहन:शहर के ढाबो मोहल्ला के समीप बाग में में एक निर्माण दिन घर में यूज़ फॉर इंडस्ट्रियल एंड इंस्टिट्यूटनल सीमेंट के 40 बैग मिलने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें पुलिस तपतीश कर रही है । जानकारी के अनुसार ढाबो मोहल्ला समीप बाग में एक निर्माणधीन घर में यह सीमेंट पड़ा है। जिसमें सीमेंट पर फॉर यूज़ इंडस्ट्रियल और इंडस्ट्रियल कंज्यूमर प्रयोग अंकित है। यह सीमेंट घरेलू प्रयोग में नहीं लाया जा सकता।..इसकी सूचना मिलते ही पुलिस इसमें तपतीश कर रही है। इसमें जांच का विषय है कि ठेकेदार ने किस तरह यह सीमेंट के बैग सेल कर दिए।