…पीजीआई में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा मोहम्मद सेफ.
गरीब माता-पिता ने की मदद की गुहार…
नाहन: नाहन शहर के हरिपुर मोहल्ला निवासी सेफ खान जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। मोहम्मद शेख मस्तिष्क में संक्रमण चलते बेहोश हैं आज तीन दिन भी जाने के बाद भी वह होश में नहीं आए हैं। सेफ पीजीआई में आईसीयू में भर्ती हैं। मस्तिष्क में संक्रमण के साथ-साथ उनकी छाती में भी संक्रमण है और वह निमोनिया से ग्रस्त हैं।…सैफ खान एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। सेफ के पिता सादिक खान उम्र 65 वर्ष है जो मिस्त्री का कार्य करते हैं, पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं। उधर बेटे की बीमारी के चलते हुए और दुखी हो गए हैं। पीजीआई में मोहम्मद सैफ के पास उनकी देखरेख के लिए माता अनवरी और दोनों भाई हैं। सैफ खान के दोनों भाई भी निजी कंपनी में काम करते हैं। मोहम्मद सैफ की माता अनवरी ने बताया कि उनका बेटा कुछ भी बोल नहीं रहा है और ना उसे कोई होश है वह बहुत दुखी है। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने कहा कि अगर उसे होश नहीं आता तो इलाज लंबा चलेगा जिसमें खर्चा आएगा।
सेफ खान की माता अनवरी ने अपने बेटे के इलाज के लिए मदद की गुहार।