… प्रदेश में एमएसी नर्सिंग की परीक्षा में अव्वल आई आरती थापा..
…आरती ने दो जिलों का नाम रोशन किया..
नाहन: अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी जिला मंडी हिमाचल प्रदेश एमएससी नर्सिंग द्वितीय की परीक्षा में आरती थापा ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आरती थापा ने 600 में से 490 अंक प्राप्त किए हैं। आरती थापा ने दो जिलों का नाम रोशन किया है।..जी हां आरती का मायका नाहन के शमशेर कैंट इलाके में है जबकि आरती की ससुराल चंबा में है। आरती के अव्वल आने से दोनों जिलों में खुशी की लहर है। इससे पहले आरती थापा एमएसी नर्सिंग प्रथम वर्ष में पूरे प्रदेश में तीसरे स्थान पर आई थी। आरती के पिता कमलेंद्र ने बताया कि वह अपनी बेटी के अव्वल आने से बेहद खुश हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने उनका नाम रोशन किया है साथ ही उसने अपने ससुराल वालों का भी नाम रोशन किया है। आरती थापा के पति अभिनव थापा ने आरती के प्रदेश में अव्वल आने पर उन्हें बधाई दी है।अभिनव इंडियन आर्मी में तैनात हैं।