… अन्ना भाई ने डबल हैट्रिक से बनाया रिकॉर्ड…
नाहन: छठी बटालियन के आरक्षी अनिल कुमार (अन्ना) ने डबल हैट्रिक मार कर एक रिकॉर्ड क़ायम कर दिया है। जी हाँ चौ चौगान मैदान में डायनेमिक युवा क्लब द्वारा आयोजित चौथे सिरमौर क्रिकेट कप में आज एसपी इलेवन और छठी बटालियन धौला कुआं के बीच खेलेंगे मैच में छठी बटालियन के कांस्टेबल अनिल कुमार (अन्ना) ने छह बॉल में छह विकेट चटका कर एक रिकॉर्ड काम किया है। इस मैच में छठी बटालियन मैच जीती है