नाहन: ऐतिहासिक चौगान मैदान के समीप स्थित सेल्फी प्वाइंट की हालत बद से बदतर हो चुकी है।..I love my Sirmour सेल्फी पॉइंट जो कुछ अरसा पहले शरारती तत्त्वों ने तोड़ दिया वहीं नई कड़ी में अब सेल्फी पॉइंट की रेलिंग भी टूट गई है।.. प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह यह रेलिंग टूटी है। यह रेलिंग यहां रेलिंग पर बैठने वाले व सहारा लेने वाले लोगो की वजह से टूटी है।.. टूटी रेलिंग निचे रखी गई हैँ।..अपने शहर के सौंदर्य के लिए हम सभी लोगों को आगे आना होगा और शहर में मौजूद सार्वजनिक स्थानो को संरक्षण देना होगा।