नाहन: माल रोड पर जंगली कबूतर को बचाने में जांबाज इसरार कादरी ने अहम भूमिका निभाई। वहीं स्थानीय निवासी नवनीत गुप्ता की भी अहम योगदान रहा वह मोके पर एक मात्र सज्जन व्यक्ति थे जिन्होंने कबूतर को पेड़ पर फंसा देखा और मदद के लिए आगे आए।…उन्होंने मौके पर कबूतर को बचाने के लिए दमकल विभाग के साथ इसरार कादरी को कांटेक्ट किया। नवनीत गुप्ता एक समाजसेवी व्यक्ति हैं जो शहर में विभिन्न समाज कार्यों में आगे रहते हैं। इसरार कादरी को उन्होंने इनाम के तौर ₹1000 भी इनाम के तौर पर दिए।… इसरार कादरी ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कबूतर की जान बचाई जोकि बेहद सरहानीय कार्य है।