….एक व्यक्ति बिलासपुर दो मंडी के हैं…
नाहन: जिला सिरमौर पुलिस के स्पेशल डिटेक्शन सेल, एएचटीयू/डब्ल्यूपीएस नाहन की टीम ने आज 3 किलो 10 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। इसमें पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। जिसमें एक व्यक्ति बिलासपुर जबकि दो अन्य मंडी के हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस ने नाहन रोड -बेचड़ का बाग में एचपी 52ए 4584 की तलाशी कर उसमें से 03 किलो 10 ग्राम चरस बरामद की। इसमें पुलिस ने नरेन्द्र उम्र 40 वर्ष वी.पी.ओ./तहसील थुनांग जिला मंडी, ललित कुमार उम्र 35 वर्ष निवासी गांव बड़ागांव, तहसील झंडूता, जिला बिलासपुर, छाया कांत उमर 36 वर्ष निवासी ग्राम मलार्ड, डाकघर चिवनी, तहसील थुनांग जिला मंडी इस मामले में पुलिस थाना श्री रेणुका जी में धारा 20, 25, 29 एनडी एंड पीएस अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है, मामले की आगे की जांच जारी है।