….बंदर टंकी के पानी में कर रहे अठकलिया…
नाहन: मुख्य चिकित्सा अधिकारी के ऑफिस के छत पर मौजूद पेयजल टंकी पर ढक्कन नहीं हैं। जिसके कारण पेयजल टंकी में गंदगी फैल रही है। इस टंकी का पानी और ओंवरफ्लो भी रहता है। सबसे हैरानी की बात है कि टंकी के खुले होने अभी तक विभाग को कोई भी जानकारी नहीं है। इस टंकी पर बंदर खेलते रहते हैं और यही गंदा पानी अंदर भी प्रयोग किया जाता है।