दुर्घटनाओं की बनी रहती है आशंका..
नाहन: नाहन – शिमला रोड मार्ग पर सीवरेज की नालियों पर चके नहीं हैं जिसके कारण यहां जहां गंदी बदबू का आलम रहता है। वही यहां राहगीरों को पैदल सड़क पार करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रस्तुत फोटो यशवंत चौक पर स्थित नाहन शिमला मार्ग की हैं जहां आप देख सकते हैं कि किस तरह नालियां खुली पड़ी है और इन पर चक्के नहीं है। इसलिए राहगीरो को गलत साइड पर चलने को मजबूर होना पड़ता है। यहां लम्बे समय से नालियों पर चक्के नहीं लगाए गए हैं। उक्त स्थान पर कई मर्तबा गाड़ियां पास देते हुए इन नाली में फंस चुकी है जिन्हें बाद में बड़ी मुश्किल से निकाला गया। इसी तरह दिल्ली गेट पर भी एक लंबा तीखा मोड हैं। इस मोड़ पर भी नालियों पर चके ना होने से लोगों को पैदल चलने में असुविधा का सामना करना पड़ता है। उधर एनएच विभाग द्वारा उक्त स्थान पर चक्के रखने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। एनएच विभाग का कहना है कि यह कार्य नगर परिषद का हैं लेकिन नगर परिषद द्वारा चक्के को लगाने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया गया। यहां आम आदमी की समस्याओं को देखते हुए एनएच विभाग व नगर परिषद दोनों को ही उक्त सड़क के किनारे नालियों पर चक्के रखने चाहिए जिससे आम आदमी आराम से गुजार सके।