नाहन: नाहन-कालाआम दो सड़का के समीप आज दोपहर 3:15 बजे एक पिकअप गाड़ी एचपी 79-2691 पलट गई। इस गाड़ी में गाय थी जिसे चोट आई है। उधर मौके पर प्रत्यक्ष सदस्यों के मुताबिक पिकअप गाड़ी काफी तेजी में थी जिसके चलते या पलटी हैं।