.पहले बहाना था पार्किंग नहीं है अब क्या कहेंगे…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में फ्री की पार्किंग करने की आदत लोगों की नहीं जा रही है। जी हां पक्का तालाब के समीप बनी नवनिर्मित पार्किंग के बाहर वाहनों को पार्क किया जा रहा है। पहले बहना यह था कि यहां पार्किंग नहीं है हम गाड़ी पार्क कहां करें लेकिन अब पार्किंग होने के बावजूद भी लोग नहीं मान रहे हैं। और इन न मानने वाले लोगों में सभी प्रतिष्ठित लोग हैं जो पार्किंग के बाहर अपनी गाड़ियां पार्क कर चैलेंज कर रहे हैं, उनकी गाड़ियां कौन हटा सकता है।
उधर नगर परिषद के भी दो वाहन पार्किंग के साथ ही पार्क है। जब जब नगर परिषद ही पार्किंग के ठेकेदार को कॉर्पोरेट नहीं करेगी तो पार्किंग देने का मतलब क्या रह जाएगा। इसी तरह शहर के प्रतिष्ठित लोग भी व्यवस्था के खिलाफ चलेंगे तो किसी से क्या उम्मीद की जाएगी।.. पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्र में वाहनों के चालान किए जा रहे हैं लेकिन अभी उनका ध्यान इस साइड नहीं गया है। शहर में अन्य स्थान जहां पार्किंग है वहां भी सड़कों पर ही वाहन पार्क होते हैं जिसके चलते पार्किंग के ठेकेदार घाटे में जा रहे हैं।