नाहन: रंगों का त्योहार होली नाहन में धूमधाम से मनाई गई। शहर के हर गली मोहल्ले में होली की धूम रही। शहर में युवक युवतिया टोली बनाकर होली खेलते हुए देखे गए।
शहर में कहीं जगह डीजे की धुन पर भी होली मनाई गई।युवाओं ने होली खेलने के बाद घर की छतो पर म्यूजिक सिस्टम पर जमकर डांस किया।
होली का पर्व एकता सौहार्द के साथ मनाया गया..
नाहन शहर हर त्यौहार में हिंदू मुस्लिम, सिख इसाई की एकता की मिसाल देता है। होली के त्यौहार में भी यही एकता की मिसाल देखने को मिली हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी सभी ने इस त्यौहार को एक दूसरे को बधाई देकर रंग लगाकर मनाया।