नाहन: जिला सिरमौर में होली का त्योहार होमगार्ड के 200 जवानों और मेडिकल कॉलेज के 20 आउटसोर्स कर्मचारी के लिए फीका रहा है।..जी हां जहां होमगार्ड के कर्मचारियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला वहीं मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों को एक माह का वेतन आज 25 मार्च हो जाने तक नहीं मिला है। जिसके कारण वे आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। पुलिस में तैनात होमगार्ड के कर्मचारियों को जनवरी फरवरी का वेतन अभी तक नहीं मिला है। होमगार्ड के लिए बस यही बात सामने आती है कि अभी बजट नहीं है। वेतन ना मिलने के कारण होमगार्ड के कर्मचारी बड़ी परेशानी का सामना कर रहे हैं। उन्हें उधार मांग कर अपने घर का गुजारा चलाना पड़ रहा है। अब बच्चों की एडमिशन को लेकर भी वह चिंता में है इसके अलावा अन्य खर्च भी उनके सामने है। उधर इसी तरह नाहन मेडिकल कॉलेज में ठेकेदार के अंडर आने वाले आउटसोर्स कर्मचारी वार्ड बॉय, पीयन को फरवरी माह का वेतन आज 25 मार्च को जाने के बाद भी नहीं मिला है। जबकि उन्हें वेतन 11 तारीख तक मिल जाता था। जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज में 20 के करीब है आउटसोर्स कर्मचारी ऐसे हैं जिन्हे एक माह से वेतन नहीं मिली है। इन कर्मचारियों को साढ़े 9 हजार रुपए का वेतन मिलता हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस वेतन को देने भी आना-कानी करता हैं। इन कर्मचारियों के साथ कई मर्तबा ऐसा पहले भी ऐसा हो चुका है। उधर अन्य जानकारी के अनुसार आउटसोर्स कर्मचारियों का कोविड़ का 3 माह का पैसा भी नहीं मिला है जो सरकार द्वारा सैंक्शन कर दिया गया है। यहां होमगार्ड के कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन होमगार्ड के कमांडेंट से उनका वेतन दिए जाने की मांग की है। उधर इसी तरह मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्स कर्मचारियों ने भी मेडिकल कॉलेज प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से उनका वेतन देने की मांग की है।