.. भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष (कल)27 से 29 तक सिरमौर दौरे पर..
नाहन: भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज आगामी 27 मार्च से 29 जिला सिरमौर के दौरे पर हैं। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनय छीनटा ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते बताया कि प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज 27 मार्च यानी कल सराहां में युवा मोर्चा की पहली बैठक करेंगे, इसके बाद नाहन में शाम को बैठक युवा मोर्चा की जाएगी। इसी तरह 28 मार्च को पांवटा व शिलाई में बैठक की करेंगे। 29 मार्च को रेणुका में बैठक करेंगे। विनय छिनटा ने कहा कि वह इस दौरे के दौरान प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा किस संगठात्मक गतिविधियों में लोकसभा चुनाव के मध्य नजर चर्चा करेंगे। बैठक में चौपाल कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा की जाएगी जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्णिम योजनाओं का लाभ उठाने वाले लोगों के बीच जाने बारे चर्चा होगी। इसी तरह लघु संग्रह कार्यक्रम के तहत ₹5 से 2000 का समर्थन मांगा जाएगा।