नाहन: कच्चा टैंक क्षेत्र में पुलिस में शरारती तत्वों द्वारा एसबीआई के एटीएम का शीशा तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है। यह शीशा कल सोमवार देर रात्रि तोड़ा गया। कच्चा टैंक पुलिस चौकी शिफ्ट होने के बाद शरारती तत्वों द्वारा तोड़फोड़ का है यह पहला मामला है। बता दे की कच्चा टेंक पुलिस चौकी पुराने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिफ्ट की गई है। शहर के स्थानीय वरिष्ठ लोगों में खेमचंद, रामकिशन, बलवंत सिंह, केशव राम ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि है कि कच्चा टेंक में पुलिस की ड्यूटी रहनी चाहिए। उन्होंने बस स्टेण्ड पर स्थित पुलिस सहायता बूथ चालू किए जाने की मांग की है, ताकि यहां पर किसी भी तरह की अपराधिक गतिविधियां न हो सके।