नाहन: नाहन के गोविंदगढ़ मोहल्ला में हुड़दंग मचाने के एक मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसमें व्यक्ति के खिलाफ हुड़दंग मचाने बाबत मामला दर्ज किया गया हैं। उच्च शक्ति को आज अदालत से जमानत पर रिहा किया गया है। जानकारी के अनुसार गोविंद मोहल्ला निवासी गुरजीत सिंह होली के दिन हुड़दंग मचा रहा था। इस मामले में पुलिस ने मौके पर पहुँच कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। उधर आज वाल्मीकि मोहल्ला में एक व्यक्ति आकाश अपने घर में लड़ाई कर रहा था उसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।