नाहन: नाहन थाना पुलिस की टीम ने मंगलवार यानी कल गुप्त सूत्रों की सूचना पर अमरपुर मोहल्ला में एक व्यक्ति के कब्जे से 20 बोतल देसी शराब की बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने समीर खान निवासी चिड़ावाली के कब्जे से यह बोलने बरामद की गई है। समीर खान ने यहां बोतले अपने करियाना स्टोर में एक काउंटर में लकड़ी के काउंटर में बने एक रेक में रखी हुई थी जिसे पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने इस में समीर खान के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।