….अपनों ने भी छोड़ साथ…
नाहन : जिला मुख्यालय नाहन में मालरोड पर
मीट कॉर्नर की दुकान में काम करने वाले एक कामगार ओमप्रकाश निवासी संगडाह मानसिक रूप से परेशान है। जिसके चलते वह सड़कों पर घूमता रहता है। ओमप्रकाश के घर परिवार वाले भी ओमप्रकाश की कोई खबर नहीं लेते हैं। दिन में यह सड़कों पर इधर-उधर घूमता रहता है वही रात होने पर यशवंत चौक के समीप स्थित एटीएम में सो जाता है। ओम प्रकाश के माता-पिता नहीं है। ओमप्रकाश के भाई हरिचंद से भी इस बारे में संपर्क किया गया लेकिन उसने कहा कि यह घर में नहीं रहता हैं। इसका इलाज चल रहा है इस दवाई भी दी गई थी। उसने कहा कि हम इससे परेशान हैं। और हमारा इससे कोई भी रिश्ता नहीं है। उधर पुलिस प्रशासन द्वारा भी इस प्रशासन व्यक्ति पर कोई नजर नहीं गई है पुलिस भी इस व्यक्ति को किसी मानसिक अस्पताल में छोड़कर इसकी मदद कर सकती है।