Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    • होम
    • हिमाचल
    • सिरमौर
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • राजनैतिक
    Sunday, October 19
    NewsOnFaceNewsOnFace
    • होम
    • हिमाचल
    • सिरमौर
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • राजनैतिक
    NewsOnFaceNewsOnFace
    Home»क्राइम»राजगढ़ में हुई चोरी के मामले पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार…
    क्राइम

    राजगढ़ में हुई चोरी के मामले पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार…

    By Ajay DhimanMarch 27, 2024
    Facebook Twitter WhatsApp


    चोरों से बरामद किया चोरी किया गया सामान
    नाहन: जिला सिरमौर पुलिस द्वारा पुलिस थाना राजगढ़ के अन्तर्गत चोरी के मामले को सुलझाते हुए 04 आरोपियों को धर दबोचने में सफलता प्राप्त की। जानकारी के अनुसार 25 मार्च को शिकायतकर्ता श्री अरविन्द राय, निवासी गांव कुलथ, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर ने पुलिस थाना राजगढ़ में शिकायत दर्ज कारवाई थी कि गुरुकुल स्कुल राजगढ़ के गेट के सामने इसकी “Arvind Electronics” के नाम से एक दुकान है । दिनांक 23-03-2024 की शाम करीब 8:30 बजे यह अपनी दुकान बन्द करने के बाद अपने घर चला गया था । रविवार को यह दुकान बन्द रखता है तथा होली के कारण सोमवार को भी इसकी दुकान बन्द थी । सोमवार शाम को जब इसका बेटा दुकान व दुकान पर काम करने वाला लड़का दुकान खोलने आए तो इसके बेटे ने देखा कि इसकी दुकान के shutter के दोनो ताले टूटे हुए हैं, जिस पर इसके बेटे ने इसे फोन करके इसके बारे में बतलाया । जिसपर शिकायतकर्ता अरविन्द राय उसी समय अपनी दुकान पर पंहुचा तथा उसने Shutter खोल कर अंदर चैक करने पर पाया कि इसकी दुकान के अंदर से लगभग 48 Phone, एक Tab और 1 Smart Watch चोरी होने पाए गए, जिनकी कीमत करीब 6 लाख रुपये बनती है । किसी ने चुरा लिए हैं। इस मामले में गंभीरता से संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा, तुरंत एक संयुक्त टीम ( SIT) का गठन किया और SIT को इन चोरों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया । इस क्रम में पुलिस टीम ( SIT) द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 04 अपराधियों को नेपाल बॉर्डर पर रूपेड़िया, बहराइच (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गौरतलब है कि उपरोक्त चारों आरोपी नेपाली मूल के हैं तथा वह सभी नेपाल भागने की फिराक में थे को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों चोर नेपाली मूल के हैं तथा एक ही गाँव के रहने वाले है । ये सभी आरोपी 10-15 दिन पहले ही राजगढ़ में आए थे तथा वर्तमान में राजगढ़ में ही दिहाड़ी मजदूरी का काम कर रहे थे । चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तो में जनक शाही, पुत्र वीर बहादुर, निवासी जाजर कोट, कोड़तांग नेपाल । नवीन खारका, पुत्र श्री चक्र बहादुर, निवासी जाजर कोट, कोड़तांग नेपाल । लोकेन्द्र शाही, पुत्र अनुरुप शाही, निवासी जाजर कोट,कोड़तांग नेपाल ।जनक शाही, पुत्र भीम बहादुर, निवासी जाजर कोट, कोड़तांग नेपाल ।को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तो मोबाईल 39,टेब 1स्मार्ट वाच 1बरामद की।
    चोरों को पकड़ने की इस टीम में उपरोक्त SIT में ASI हेमराज , मुख्य आरक्षी सुनील कुमार, मुख्य आरक्षी जसबीर, मुख्य आरक्षी रोहित कुमार, मानक मुख्य आरक्षी सोमिनदर सिंह, आरक्षी अमरेंद्र सिंह, आरक्षी जय प्रकाश तथा आरक्षी अमित कुमार शामिल थे ।

    …. बिजली बोर्ड के सर्किल ऑफिस के समीप हरा पेड़ गिरा.. हादसा टला

    October 19, 2025

    ….नाहन -पांवटा साहिब एनएच पर चोरों ने दुकान का ताला काटकर किया सामान चोरी.

    October 17, 2025

    ….अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के लिए कलाकारों के चयन के 25 अक्तूबर 2025 को होंगे ऑडिशन

    October 17, 2025

    …संगडाह पुलिस ने शिलाई के व्यक्ति को 767 ग्राम चरस के साथ क्या गिरफ्तार

    October 16, 2025
    NewsOnFace
    Facebook X (Twitter) Instagram YouTube
    © 2025

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.