नाहन:सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले सैंजघाट में गुरुवार तड़के वैन HP-79-0735 अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई। गनीमत यह रही की गाड़ी कुछ दूरी पर घने जंगल में 1 पेड़ में फंस गई, जिसके चलते इसमें सवार इसी क्षेत्र के 33 वर्षीय कामेश्वर, 40 साल की मंजू बाला व 20 साल के विशेक की जान बच गई। संगड़ाह Hospital में मौजूद Doctor विक्रांत ने बताया कि, सुबह करीब साढ़े छः बजे घायलों को यहां लाया गया। उन्होंने कहा कि, इन्हें ज्यादा चोटें नहीं है मगर संगड़ाह में वर्तमान में अल्ट्रासाउंड और Xray तक न होने के चलते अंदरुनी चोट के अंदेशे को देखते हुए Medical College नाहन रेफर किया गया है। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल ने कहा कि, मामले की तहकीकात जारी है।