नाहन: उपायुक्त कार्यालय के नीचे स्थित आपदा कार्यालय के समीप आज सुबह एक पेड़ गिर गया है. पेड़ के गिरने से कोई भी हताहत नहीं हुआ है लेकिन एक बड़ा हादसा होने से बच गया है. पेड़ की जद में
आपदा कार्यालय की भवन ऑफिस व कॉपी कार्यालय आने से बाल बाल बचे है. गौर हो कि शहर में कई जगह पर सुखा हुए पुराने पेड़ मौजूद हैं. जो कभी भी गिर का हादसे को नयोता दे सकते हैं. यहा मेडिकल गुनुघाट पुलिस चौकी के समीप,चौगान के समीप, सूखा पेड़ विला राऊड में सूखे पोड़ है. इसी तरह उपायुक्त कार्यालय के पास एक सूखा पेड़ हादसे को मिलने दे रहा है. जिला प्रशासन व नगर परिषद को सुखे पेड़ों को काट देना चाहिए ताकि यह आने वाले समय में हादसे का कारण न बना.