..नाहन बस स्टेण्ड में पिछले 4 साल से खराब वाटर कूलर..
.. ठंडे पानी की एक बूंद को तरसे यात्री..
नाहन: शहर के एकमात्र बस स्टैंड में वाटर कूलर की मूलभूत सुविधा भी नहीं है। जिसके चलते यात्रियों को शुरू हो चुकी गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ता है। गोरे हो कि यह बस स्टैंड में भारी राज्यों के यात्री भी आते हैं लेकिन जब उन्हें कहीं भी पानी नहीं मिलता तो उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यात्रियों को मजबूरन ₹20 की बोतल खींचकर अपनी प्यास बुझानी पड़ती है। हर पिछले चार गर्मियों के सीजन में ऐसा हो चुका है। पथ परिवहन निगम द्वारा उच्च समस्या का हल करने के लिए कोई भी कम नहीं उठाया गया है। हिमाचल के सभी बस स्टैंड में वाटर कूलर की सुविधा है मात्र एक नहान का बस स्टैंड जैसा है जहां वाटर कूलर जैसी सुविधा उपलब्ध नहीं है।