तहस-नहस कर दिया पूरा पार्क..
ना चलने को जगह और न बैठने को..
नाहन: गोविंदगढ़ मोहल्ला में स्थित गोविंदगढ़ गोविंद पार्क को एनएच के ठेकेदार द्वारा तबाह कर दिया गया है। प्रस्तुत फोटो में आप तबाही का नजारा देख सकते हैं। यह पार्क जहां पर बुजुर्ग आदमी बैठकर अपना समय व्यतीत करते थे आज इस पार्क में कोई चल भी नहीं सकता है। बीते दिनों पहले गोविंदगढ़ मोहल्ला में टाईल वाली सड़क का कार्य चला था जिसमें ठेकेदार ने टूटी हुई सभी टाईल वह अन्य सड़क का मलबा गोविंदगढ़ पार्क में फेंका।..आज सड़क बने इतने दिन हो गए हैं लेकिन ठेकेदार द्वारा उक्त मलबे को नहीं उठाया गया। नगर परिषद भी अपने पार्क को बचाने के लिए कुछ नहीं कर पाई है। स्थाननीय लोगों ने पार्क की इस दयनीय हालात पर चिंता जाहिर करते हुए पार्क को दूरुस्त
करने की मांग की है।